नौबतपुर के तरारी में अभी-अभी एनकाउंटर रुका है। संजीव और सुमन गिरफ्तार, लेकिन अभी विकास की खोज में छापेमारी जारी है: बी बी रंजन
नौबतपुर के तरारी में पुलिस और अपराधियों के बीच तीन घंटे तक गोलीबारी की खबर है। अभी-अभी गोलीबारी बन्द हुई है, लेकिन बैंक ऑफ इंडिया की निसरपुरा शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराध की दुनियां में कदम रखनेवाले विकास की खोज में गांव में सघन छापेमारी जारी है। विकास गिरोह के सुमन और संजीव की गिरफ्तारी की खबर है। विकास का कनेक्शन पटना के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शुमार एक वांटेड से बताया जाता है।